RadarURL

Wednesday, November 27, 2013

फोटो एडिटिंग के लिए 4 ऑनलाइन उपाय



अगर आपके कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर नहीं है और आप अपने किसी फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो कुछ ऑनलाइन विकल्प है आपके लिए जहाँ से आप ये सकते हैं ।

कुछ वेबसाइट्स ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की सुविधा देते है जिससे आप कही से भी और किसी भी कंप्यूटर से इनका उपयोग कर सकते हैं ।

यहाँ पर ऐसे ही 4 वेबसाइट्स आपके लिए

1 –Prntscr.com


फोटो एडिटिंग के बहुत से पॉवर टूल्स है इस साईट में । फोटोशॉप के काफी समान है इसे उपयोग करना बहुत तेज भी । इसमें आपको बेसिक और polygon lasso with feather,smudge,blur,magic wand and gradient जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं ।




2 – Aviary.com


एक और बेहद उन्नत विकल्प इसमें polygon lasso with feather,magic wand,paint brush,smudge,blur,sharpenके साथ ही आपको jitter,dither and metal glow जैसे फिल्टर की सुविधा भी मिलती है और इसमें आप कई लेयर में फोटो एडिटिंग कर सकते है ।




3 –Online-image-editor.com

ये एक बेसिक फोटो एडिटर है इसमें आप फोटो में कुछ लिख सकते हैं, क्रोप कर सकते है, फ्रेम लगा सकते है, फोटो को दुसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ ।



4 –Phixr.com



इस विकल्प में भी बेसिक फोटो एडिटिंग टूल्स के साथ कुछ अच्छे फीचर्स जैसे color balance,color mixer,red eye removal,photo mixing,speech bubble आदि है इसमें आपको पहले से बने ग्रीटिंग कार्ड भी मिल जायेंगे या आप चाहे तो इन ग्रीटिंग कार्ड में अपनी फोटो भी लगा सकते हैं ।




ऊपर दी गयी सभी साइट्स की लिंक उनके नामों पर दी गयी है जी पर क्लिक कर आप उन साइट्स तकपहुँच सकते हैं ।