
अगर आपके कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर नहीं है और आप अपने किसी फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो कुछ ऑनलाइन विकल्प है आपके लिए जहाँ से आप ये सकते हैं ।
कुछ वेबसाइट्स ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की सुविधा देते है जिससे आप कही से भी और किसी भी कंप्यूटर से इनका उपयोग कर सकते हैं ।
यहाँ पर ऐसे ही 4 वेबसाइट्स आपके लिए
1 –Prntscr.com

फोटो एडिटिंग के बहुत से पॉवर टूल्स है इस साईट में । फोटोशॉप के काफी समान है इसे उपयोग करना बहुत तेज भी । इसमें आपको बेसिक और polygon lasso with feather,smudge,blur,magic wand and gradient जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं ।
2 – Aviary.com

एक और बेहद उन्नत विकल्प इसमें polygon lasso with feather,magic wand,paint brush,smudge,blur,sharpenके साथ ही आपको jitter,dither and metal glow जैसे फिल्टर की सुविधा भी मिलती है और इसमें आप कई लेयर में फोटो एडिटिंग कर सकते है ।
3 –Online-image-editor.com

4 –Phixr.com

ऊपर दी गयी सभी साइट्स की लिंक उनके नामों पर दी गयी है जी पर क्लिक कर आप उन साइट्स तकपहुँच सकते हैं ।