आपके कंप्यूटर के चित्रों को देखने और उन्हें व्यवस्थित रखने के लिए एक लोकप्रिय मुफ्त इमेज व्युवर का नया संस्करण नया IrfanView 4.30 ।
आकार में छोटा होने की वजह से बहुत तेज है ये टूल, इसमें 90 से भी ज्यादा इमेज और कुछ प्रमुख ऑडियो विडियो फाइल फोर्मेट्स को देख सकते हैं ।
इस औजार को आप प्लग इन की सहायता से और भी बेहतर बना सकते हैं जिससे ये video files, audio CD, MP3, आदि को चलाने वाला मीडिया प्लेयर बन जाता है ।
इस नए संस्करण में नया है Turbo-JPG जो आपके JPG फाइल को पहले से भी जयादा तेजी से दिखाता है । नयाPaste Special विकल्प, JPG IPTC/Comment dialogs में Allow placeholders और Batch editing की सुविधा,Digi-Cam RAW formats को JPG के रूप में देखने की सुविधा ।
और भी बहुत कुछ इस छोटे सिर्फ 1.4 एमबी आकार के बिलकुल मुफ्त औजार में ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है ।