फोटो एडिटिंग का सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है फोटोशॉप ये अन्य प्रमुख फाइल फॉर्मेट की इमेज फाइल तो बनता ही है अपनी तरह का फोटोशॉप के लिए प्रमुख फॉर्मेट psd भी । इसमें अनेक तरह के विकल्प होते हैं जो इस विशेष फॉर्मेट में ही एडिटिंग को सपोर्ट करते है ।
अगर आपके पास फोटोशॉप नहीं है तो इन फाइल्स को देखना या अन्य फॉर्मेट में प्रयोग करना बहुत मुश्किल होता है पर अब नहीं एक छोटा और मुफ्त औजार जो आपको psd फाइल्स को देखने और उसे JPEG, bitmap, GIF, PNGजैसे इमेज फोर्मट्स में कन्वर्ट करने की सुविधा देता है ।
इसके प्रयोग के लिए आपके कंप्यूटर पर Microsoft. NET Framework 3.5 इन्स्टाल होना आवश्यक है ।
सिर्फ 9.5 एमबी आकर का मुफ्त औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।